ये कपड़ा कभी एक खूबसूरत साड़ी थी, जो अलमारी के किसी कोने में सजी-संवरी पड़ी थी। अब ये एक खूबसूरत शरारा के रूप में दोबारा जनम ले चुकी है—जहाँ पारंपरिक आकर्षण को एक मॉडर्न अंदाज़ में ढाला गया है।
ये इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सदाबहार कपड़े थोड़ी सी सोच और सिलाई के जादू से नए रूप में चमक सकते हैं।
No comments:
Post a Comment